उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में पुलिस ने पकड़ा 62 किलो गांजा, दो तस्करों को किया अरेस्ट

Ramnagar smugglers arrested उत्तराखंड के रामनगर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 62 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ये माल पौड़ी गढ़वाल जिले से लेकर आए थे, जिसकी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है. ताकी उसे भी गिरफ्तार किया जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 3:06 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को रामनगर कोतवाली पहुंचे नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मामले का खुलासा किया. आरोपियों के पास पुलिस को करीब 62 किलो गांजा बरामद हुआ है. आरोपियों के पास से बरामद गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है.

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पीरुमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को रामनगर की तरफ से काले रंग की स्कॉर्पियो कार आती हुई दिखाई दी. स्कॉर्पियो सवार लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने उन्हें मौके पर ही घेरकर दबोच लिया.
पढ़ें-ड्रग और FDA ने दवा फैक्ट्री पर मारा छापा, जांच के लिए भेजे सैंपल, रिपोर्ट आने तक किया सील

पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें से करीब 62 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए आकी गई है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गुरविंदर सिंह निवासी मानपुर रोड काशीपुर और विशाल जाटव निवासी रामफल कॉलोनी गढीनेगी थाना कुंडा काशीपुर जिला उधमसिंह नगर बताया. दोनों आरोपी उसे गांजे का मैदानी इलाके में महंगे दामों पर बेचते है और फिर मुनाफा आधा कमा लेते है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो ये गांजा जगत सिंह निवासी जड़ाऊखान धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल से लेकर आए थे. जगत सिंह पहाड़ में गांजा इकट्ठा करता है. पुलिस ने बताया कि पूरे नैनीताल जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details