रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में नाबालिग से अपहरण और रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग की मां की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक पीरूमदारा की रहने वाली एक महिला ने रामनगर कोतवाली तहरीर थी.
तहरीर में महिला ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को रामनगर का रहने वाला सलमान बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है. आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप भी किया है. महिला के मुताबिक उसकी बेटी जैसे-कैसे आरोपी को चुगल से निकलकर आई है और उसे पूरी घटना की जानकारी दी.