उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ramnagar Police ने पकड़े दो नशा तस्कर, 30 नशीले इंजेक्शन बरामद - रामनगर अपराध समाचार

नशा तस्करों ने उत्तराखंड के दूर-दराज के इलाकों तक घुसपैठ कर ली है. कुमाऊं की मंडी और प्रवेश द्वार रामनगर में दो नशा तस्कर पकड़े गए हैं. इनके कब्जे से 30 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं.

ramnagar crime news
रामनगर अपराध समाचार

By

Published : Mar 11, 2023, 10:45 AM IST

रामनगर: शहर में नशे का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नशे के कारोबार में लिप्त तस्कर लगातार नशे का कारोबार कर नई पीढ़ी को इसकी गिरफ्त में फंसा रहे हैं. देर रात रामनगर पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार.

रामनगर में दो नशा तस्कर गिरफ्तार: रामनगर में शुक्रवार की देर शाम पीरूमदारा चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान नशे के दो सौदागर गिरफ्तार किए इन नशा तस्करों के कब्जे से 30 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद करने में सफलता हासिल की है. अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं मामले की अधिक जानकारी देते हुए कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि शुक्रवार को पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी पुलिसकर्मियों के साथ मधुबन कॉलोनी के समीप अंडर बाइपास पर चेकिंग कर रहे थे.

दो नशा तस्करों से 30 नशीले इंजेक्शन बरामद: चेकिंग के बीच यहां पर बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख कर मौके से भागने लगे. तभी पुलिस ने इनकी घेराबंदी करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 15-15 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए. इनकी बाइक भी कब्जे में ले ली. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शंकर सैनी निवासी किसान इंटर कॉलेज के समीप पीरूमदारा तथा दूसरे आरोपी ने अपना नाम प्रमांशु शर्मा निवासी ग्राम उदयपुरी चोपड़ा पीरूमदारा बताया.
ये भी पढ़ें: Rape With Daughter: रामनगर में पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म, भेजा गया जेल

नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा पुलिस का अभियान: रामनगर कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रखने की भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details