रामनगर: कोतवाली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 53 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को नोएडा से गिरफ्तार (two accused arrested from Noida) किया है. आरोपियों के कब्जे से फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड, वीजा समेत कई दस्तावेज बरामद किये गए हैं.
पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि 18 जनवरी को रामनगर के ग्राम हरिपुर छोई निवासी रमेश चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि कुछ लोगों द्वारा उसके परिवार को कनाडा का वीजा उपलब्ध कराने के नाम पर ₹53 लाख की ठगी की गई थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.
इस मामले में शनिवार को पुलिस ने नितिन श्रीवास्तव उर्फ दिनेश निवासी थाना द्वारका नई दिल्ली एवं गौतम बुद्ध नगर नोएडा निवासी राजीव को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 13 पासपोर्ट, 10 एटीएम कार्ड, एक कनाडा वीजा का स्टीकर, दो आधार कार्ड एक पैन कार्ड सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है.
पढ़ें-मुस्लिम परिवार ने BJP का किया समर्थन तो दबंग पड़ोसियों ने पीटा, देखें CCTV वीडियो
वहीं, पुलिस इस मामले में सहावर सिंह उर्फ राजू निवासी पौड़ी गढ़वाल को इससे पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि, एक महिला सहित चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में इस मामले में पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसपी पंकज भट्ट ने टीम को ₹5000 इनाम देने की घोषणा की है.