उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2 दिन पहले एक व्यक्ति पर बदमाशों ने झोंका फायर, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - police arrested two accused

2 दिन पूर्व एक व्यक्ति को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार (police arrested two accused) कर लिया है.

Ramnagar police arrested two accused
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2022, 3:09 PM IST

रामनगर: 3 मई को एक व्यक्ति को दो बाइक सवार अज्ञातों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. मामले में रामनगर कोतवाली पुलिस (Ramnagar Kotwali Police) ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीओ बलजीत सिंह भाकुनी (CO Baljit Singh Bhakuni) ने बताया कि ग्राम करनपुर निवासी राजदीप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसके पिता जसविंदर सिंह को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया.

सीओ भाकुनी ने कहा पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनविंदर सिंह, निवासी बिजनौर और गौरव कश्यप, निवासी मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल व एक तमंचा भी बरामद किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि यह बाइक भी आरोपियों ने काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर से चुराई गई थी.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें:काशीपुर में एसआई आसिफ खां पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

सीओ ने बताया कि आरोपी मनविंदर सिंह का जसविंदर सिंह (गोयल लगने से घायल व्यक्ति) के परिजनों में एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जिसको लेकर इनमें विवाद चल रहा था और पूर्व में पंचायत भी हुई थी. आरोपी ने बताया कि जसविंदर सिंह ने उसे अपशब्द कहे थे, जिसको लेकर उसने जसविंदर सिंह की हत्या करने की योजना बनाई थी.

पुलिस का कहना है कि आरोपी दोबारा से घायल जसविंदर सिंह को जान से मारने के लिए आ रहे थे. तभी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है. वहीं, मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को ₹5000 इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details