उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑपेरशन वांटेड के तहत तीन वारंटी गिरफ्तार - रामनगर पुलिस की कार्रवाई

रामनगर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे तीन वारंटी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया है.

तीन वारंटी गिरफ्तार
तीन वारंटी गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 10:49 PM IST

रामनगर: नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन वांटेड अभियान के तहत आज रामनगर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे तीन वारंटी को गिरफ्तार किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन वांटेड अभियान के तहत बुधवार को भगवान सिंह महर चौकी प्रभारी पीरुमदारा और मानधन चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

ऑपेरशन वांटेड के तहत तीन वारंटी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए वारंटी

1. नजाकत पुत्र हसन रजा निवासी उदयपुरी चोपड़ा, पीरुमदारा को गोवंश अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है.
2. सुरजीत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी करेलपूरी थारी, पीरुमदारा को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.
3. पप्पू पुत्र मंगल सिंह को आबकारी अधिनियम अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:16 घंट के भीतर पुलिस ने अपहृत नाबालिग को किया बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार

एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि फरार दूसरे वारंटियों की तलाश जारी है. शीघ्र ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा शहर में ऑपरेशन वांटेड चलाया गया. इस अभियान के तहत देर रात में आबकारी अधिनियम और गोवंश अधिनियम में वांटेड चल रहे थे, उन तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के सामने पेश किया गया.

Last Updated : Feb 24, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details