उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर पुलिस ने चार लुटेरों को किया गिरफ्तार, कल शाम ही दिया था वारदात को अंजाम

उत्तराखंड के रामनगर में बुधवार शाम को हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी रामनगर के ही रहने वाले हैं और आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 4:54 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले की रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम को अधेड़ व्यक्ति से बैग लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने गुरुवार 23 मार्च को मामले का खुलासा किया.

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अल्मोड़ा के रहने मोहन सिंह रावत ने इस मामले को लेकर बुधवार शाम 22 मार्च को पुलिस को तहरीर दी थी. मोहन सिंह रावत ने पुलिस को बताया था कि कुंदन वाली गली में प्रभात इलेक्ट्रॉनिक्स के पास दो व्यक्ति उनका बैग छीन फरार हो गए थे. बैग में उनके एटीएम कार्ड के अलावा अन्य कागजात भी मौजूद थे.
पढ़ें-क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 21 लाख ठगे, पिथौरागढ़ पुलिस ने तमिलनाडु से दो ठगों को किया गिरफ्तार

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपियों ने मोहन सिंह के एटीएम से 5 हजार रुपए भी निकाले थे. पुलिस ने मोहन सिंह रावत की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद के नेतृत्व में टीम का गठन किया. आरोपियों को चिन्हित करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई, जहां से पुलिस को आरोपियों के बारे में सुराग मिला.

इसके बाद पुलिस ने अमन सिद्दीकी निवासी ईदगाह रोड खताड़ी, सौरव लाल निवासी बाल्मीकि बस्ती मोहल्ला खताड़ी, फराज खान निवासी ग्राम मल्ला बेडाझाल और बाल्मीकि बस्ती खताड़ी निवासी गौरव भारती को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को लूट गया बैग और एटीएम से निकाली गई पांच हजार रुपए की राशि भी बरामद हुई.
पढ़ें-महिला टीचर प्रेमी के साथ कमरे में कर रही थी आशिकी, अचानक आ धमका पति तो प्रेमी ने धुन डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details