उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - ramnagar crime news

रामनगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी ली, जिसके पास से पुलिस को 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

10 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
10 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2021, 3:08 PM IST

Updated : May 30, 2021, 3:17 PM IST

रामनगर: कोरोना काल में भी प्रदेश में नशे का कारोबार बदस्तूर जारी है. जिसको लेकर पुलिस समय समय पर नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धड़पकड़ करती रहती है. इस क्रम में रामनगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक आरोपी की तलाशी ली तो पुलिस को 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

10 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि नशे के विरुद्ध रामनगर कोतवाली पुलिस लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन फिर भी नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा. बता दें कि पिछले 2 दिन पूर्व भी दो युवकों को स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा था. वहीं, आज सुबह एक युवक पहाड़ से गांजा लेकर आ रहा था, तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसको पकड़ कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:मायके के लिए निकली विवाहिता एक सप्ताह से लापता, FIR दर्ज

कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आज सुबह पुलिस बल लखनपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया. वहीं, पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को उसके कब्जे से 10 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ.

Last Updated : May 30, 2021, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details