उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक को छेड़खानी करना पड़ा महंगा, युवती की शिकायत पर पहुंचा जेल - ramnagar police arrested an accused

रामनगर में युवतियों पर फब्तियां कसना और छेड़खानी करना युवक को भारी पड़ गया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा
छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा

By

Published : Feb 19, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 8:41 PM IST

रामनगर:कोसी बैराज क्षेत्र में एक सड़क छाप मजनू को युवती से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि कोसी बैराज घूमने गयी युवती से आरोपी युवक छेड़छाड़ करने लगा. तभी युवती ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

रामनगर में देर शाम महिलाएं और कुछ युवतियां कोसी बैराज पर वॉक के लिए निकली थीं. मुजक्कीर नाम के शोहदे ने युवतियों पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया. इस पर उनमें से एक युवती ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत पुलिस को 112 पर इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी को प्रत्यक्षदर्शियों और युवती के बयान के आधार पर गिररफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी मुजक्कीर के पिता का नाम अनीस अहमद है और वह रामनगर का ही रहने वाला है.

छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा

ये भी पढ़ें:आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की बढ़े भागीदारी: सरिता आर्य

एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि 112 पुलिस को सूचना मिली कि कोसी बैराज पर कुछ युवतियों के साथ एक युवक ने छेड़खानी की है. पुलिस ने मामले में युवती और प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर शोहदे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मुजक्कीर है और वह अनीस अहमद का पुत्र है. आरोपी गूलरघटी नगीना मस्जिद के पास रामनगर का रहने वाला है. छेड़छाड़ करने और युवती की तहरीर पर रामनगर कोतवाली में एफआईआर 127/21 धारा 354/ 354/ 504 आईपीसी धारा में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details