रामनगर:कोसी बैराज क्षेत्र में एक सड़क छाप मजनू को युवती से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि कोसी बैराज घूमने गयी युवती से आरोपी युवक छेड़छाड़ करने लगा. तभी युवती ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
रामनगर में देर शाम महिलाएं और कुछ युवतियां कोसी बैराज पर वॉक के लिए निकली थीं. मुजक्कीर नाम के शोहदे ने युवतियों पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया. इस पर उनमें से एक युवती ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत पुलिस को 112 पर इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी को प्रत्यक्षदर्शियों और युवती के बयान के आधार पर गिररफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी मुजक्कीर के पिता का नाम अनीस अहमद है और वह रामनगर का ही रहने वाला है.