उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में इंश्योरेंस के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रामनगर कोतवाली पुलिस ने इंश्योरेंस के नाम पर महिला से लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी को लेकर रामनगर पहुंची, जहां कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 15, 2022, 10:22 PM IST

रामनगर: इंश्योरेंस का झांसा देकर महिला से लाखों रुपए की ठगी (Woman cheated of lakhs rupees) करने वाले आरोपी को रामनगर कोतवाली पुलिस (Ramnagar Kotwali Police) ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया. आरोप है कि ठग ने महिला से इंश्योरेंस की किश्त जमा करने के नाम पर 1.48 लाख और 49.5 हजार रुपए हड़प लिए.

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा मई 2022 में उषा देवी पत्नी सतनाम सिंह, निवासी टांडा पीरूमदारा, रामनगर ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने जनवरी और मार्च 2022 में उनसे मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) की किस्त जमा करने के नाम पर 1.48 लाख और 49.5 हजार रुपए हड़प लिए. मामले में तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया.

ये भी पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, गोदाम में फंदे से लटका मिला शव, आत्महत्या की आशंका

पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन, बैंक डिटेल और दस्तावेजों की छानबीन कर आरोपी रवि कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार, निवासी फ्लेट नंबर 18, शालीमार गार्डन 1 गाजियाबाद से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर रामनगर कोतवाली लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details