उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: पुलिस ने 700 ग्राम अफीम के साथ युवक को किया गिरफ्तार - एसआई अनिल आर्य

रामनगर पुलिस ने एक युवक को 700 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. युवक को भवानीगंज स्थित वन परिसर चांद वर्कशॉप से गिरफ्तार किया गया.

Ramnagar
पुलिस ने 700 ग्राम अफीम के साथ युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 22, 2020, 11:46 AM IST

रामनगर:एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक युवक को 700 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गौर हो कि पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. सूचना पर पुलिस क्षेत्रधिकारी पंकज गैरोला के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में शामिल एसआई अनिल आर्य व कैलाश जोशी ने चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक को भवानीगंज स्थित वन परिसर, चांद वर्कशॉप से गिरफ्तार किया. एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 700 ग्राम अफीम बरामद की.

पढ़ें-गैरसैंण: नवजात और प्रसूता की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम कमल सिंह(20), निवासी चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा, हाल निवासी जस्सागाजा रामनगर है. इसके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details