उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चिलम न देने पर युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - कोतवाल रामनगर

रामनग में चिलम विवाद में एक व्यक्ति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

चिलम विवाद में युवक की हत्या
चिलम विवाद में युवक की हत्या

By

Published : Jun 1, 2021, 9:52 PM IST

रामनगर: चिलम न देने के कारण शुरू हुए विवाद में एक व्यक्ति द्वारा अपने साथी की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले कोसी नदी के किनारे रामनगर में चंद्रसेन कश्यप की हत्या हो गई थी. उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की गई थी. पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी.

पढ़ें: जहांगीर महाराज मंदिर परिसर में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि उसी के संदर्भ में एक अभियुक्त सौरव चंद्रा को आज दिनांक 1/6/2021 को पकड़ कर उससे पूछताछ की गई है. पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि चंद्रसेन कश्यप का उसके यहां पिछले एक-दो साल से आना था. अभियुक्त को गांजा पीने की लत थी.

घटना के दिन सौरव ने बताया कि उसकी चंद्रसेन कश्यप से चिलम पीने को लेकर बहस हुई थी. उसके पश्चात अभियुक्त द्वारा पुनः घटना के समय चंद्रसेन कश्यप के पास चिलम पीने के लिए गया. चिलम को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया.

इसी दौरान सौरव ने गुस्से में आकर बगल से पत्थर उठाकर चंद्रसेन कश्यप के सिर पर मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. वहीं मामले में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर व अन्य चीजें बरामद कर ली है. हत्यारोपी सौरव चंद्रा पुत्र राजकुमार रामनगर के भवानीगंज का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details