रामनगर:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में 17 मई तक लॉकडाउन है. इसी कड़ी में बुधवार को रामनगर स्थित आईआरबी के जवानों ने 500 से ज्यादा लोगों को राहत सामाग्री वितरित की. इस दौरान कंमाडर विजय विक्रम ने गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करने की बात कही.
बता दें की प्रदेश में लॉकडाउन के चलते जहां गरीब और असहाय लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वही, रामनगर के बैलपड़ाव के आईआरबी के जवानों ने भी गरीब असहाय लोगों के मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. आईआरबी के जवानों ने ड्यूटी के साथ- साथ बुधवार को अपने वेतन से 500 से ज्यादा गरीब असहाय परिवारों को राहत सामाग्री दी.