उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: PAC के जवानों ने अपने वेतन से जरुरतमंदों को दी राहत सामग्री - राहत सामाग्री वितरण

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के चलते प्रदेश में सारा काम-काज ठप है. ऐसे दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को रामनगर में पीएसी के जवानों ने गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद की.

etv bharat
PSC के जवानों ने अपने वेतन से जरुरतमंदो को दी राहत सामाग्री

By

Published : May 6, 2020, 6:37 PM IST

रामनगर:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में 17 मई तक लॉकडाउन है. इसी कड़ी में बुधवार को रामनगर स्थित आईआरबी के जवानों ने 500 से ज्यादा लोगों को राहत सामाग्री वितरित की. इस दौरान कंमाडर विजय विक्रम ने गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करने की बात कही.

बता दें की प्रदेश में लॉकडाउन के चलते जहां गरीब और असहाय लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वही, रामनगर के बैलपड़ाव के आईआरबी के जवानों ने भी गरीब असहाय लोगों के मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. आईआरबी के जवानों ने ड्यूटी के साथ- साथ बुधवार को अपने वेतन से 500 से ज्यादा गरीब असहाय परिवारों को राहत सामाग्री दी.

PAC के जवानों ने अपने वेतन से जरुरतमंदों को दी राहत सामग्री

ये भी पढ़ें:छात्रों को पढ़ा रहा है दूरदर्शन, शुरू हुईं ऑनलाइन कक्षाएं

गौरतलब है कि रामनगर में पीएसी के जवान कोरोना के चलते में ड्यूटी पर तैनात हैं. वहीं, बुधवार को पीएसी के जवानों ने कंमाडर विजय विक्रम के नेतृत्व में ड्यूटी के साथ-सात अपने वेतन से 500 से ज्यादा गरीब व जरूरतमंद परिवारों की मदद की. जिसके बाद पीएसी के जवानों की सराहना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details