रामनगरः नगर पालिका प्रशासन, पालिका के अंदर बनी ग्रीनवैली रेस्टोरेंट को बंद करने जा रहा है. इस निर्णय के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष है. उनका कहना है कि पालिका का यह निर्णय समझ से परे है, क्योंकि पालिका का मुख्य कार्य नगर में साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाना है, लेकिन पालिका ग्रीन वैली रेस्टोरेंट को बंद करने जा रही है.
बता दें कि, नगर पालिका की ओर से रेस्टोरेंट को बीते कई सालों से टेंडर के जरिए लीज पर दिया जाता है. जिससे नगर पालिका को काफी राजस्व भी मिलता है. साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलता है, लेकिन नगर पालिका रेस्टोरेंट को बंद कर क्लीनिक (हॉस्पिटल) खोलने जा रही है. इससे पहले भी पालिका केवीआर रेस्टोरेंट को बंद कर चुकी है. उस स्थान पर लोक संस्कृति संग्रहालय खोलने को लेकर बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन वहां पर संग्रहालय के लिए आज तक एक भी ईंट नहीं लगी है.