उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: बच्चों के लिए नगर पालिका बना रहा सुविधाओं से युक्त पार्क

रामनगर नगर पालिका छोटे बच्चों के लिए पार्क बना रहा है. इस पार्क में कई तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी उपलब्ध रहेंगी, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में लाभदायक सिद्ध होंगी.

ramnagar park for children
बच्चों के लिए बन रहा पार्क.

By

Published : Dec 17, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 2:18 PM IST

रामनगर: नगर पालिका समय-समय पर शहर में साफ-सफाई के साथ कई और कार्य भी कर रहा है. इसी कड़ी में रामनगर नगर पालिका छोटे बच्चों के लिए पार्क बनाने का कार्य कर रहा है. बता दें की नगर पालिका ने इसके लिए कोसी बैराज के पास स्थित नगर पालिका की भूमि केवीआर को चिन्हित कर इसमें निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है.

बच्चों के लिए बन रहा पार्क.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने बताया कि रामनगर नगर पालिका पार्कों का गठन करता रहा रहा है. इसी क्रम में कोसी बैराज के पास जो हमारी केवीआर के पास जगह खाली पड़ी है, उसमें चिल्ड्रन पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें-श्रीनगर: 18 दिसंबर को तोता घाटी में होगा बड़े वाहनों का ट्रायल

उन्होंने कहा कि पार्क बनने से शहर के बच्चे उसका लाभ उठा सकेंगे. इस पार्क में कई तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी उपलब्ध रहेंगी, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में लाभदायक साबित होंगी.

Last Updated : Dec 17, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details