रामनगर:शहरवासियों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका रामनगर नगर में मोहल्ला क्लीनिक खोलने जा रही है. जहां दस रुपये के पर्चे में आठ दिनों तक लोग अपना इलाज करवा सकते है. इसके अलावा यहां आने वाले मरीजों को क्लीनिकि से दवाइयां भी मुप्त में मिलेंगी.
रामनगर में नगरपालिका खोलने जा रही है मोहल्ला क्लीनिक. मोहल्ला क्लीनिक के बारे में जानकारी देते हुए नगर पालिका के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने बताया कि रामनगर में इसी महीने से मोहल्ला क्लीनिक खुलने जा रहा है. जिसके लिए उन्होंने जगह चिन्हित कर ली है. जो रामनगर गैस गोदाम रोड पर नगर पालिका का रैनबसेरा है.
पढ़ें:'डिजिटल' जिंदगीः लॉकडाउन ने लोगों को दिया जीने का नया मंत्र, देखिए ये खास रिपोर्ट
चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने बताया कि रामनगर का संयुक्त चिकित्सालय पीपीपी मोड पर चल रहा है. जिससे अब अस्पतालों में पर्चा सहित इलाज भी महंगा हो जाएगा. तो इस स्थिति में मोहल्ला क्लीनिक गरीबों के लिए वरदान साबित होगा. यहां दस रुपये के पर्चे में फ्री दवाइयां भी मिलेंगी. वहीं, ये दस रुपये का पर्चा आठ दिनों तक मान्य होगा. उन्होंने कहा कि इस मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर निकुंज अग्रवाल (एमबीबीएस एमडी) का कोटेशन टेंडर पास हो चुका है. जो की एक जाने माने फिजिशियन है. उनके और उनकी टीम के द्वारा ही यहां क्लीनिक में मरीजों को देखा जाएगा.