रामनगर: नगर पालिका मॉनसून शुरू होने से पहले डेंगू के खात्मे के लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है. नगर पालिका ने पूरे क्षेत्र में छिड़काव शुरू कर दिया है. एंटी लार्वा के लिए इस छिड़काव से डेंगू रोकने में मदद मिलेगी.
डेंगू की रोकथाम के लिए रामनगर नगर पालिका एक्शन मोड पढ़ें:एमके स्टालिन पहली बार बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए मॉनसून से पहले तैयारियां की जा रही हैं. वार्डों की नालियों की सफाई की जा रही है. सफाई के बाद एंटी लार्वा का छिड़काव करके डेंगू को रोकने का अभियान चलाया जा रहा है.
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि डेंगू का जो लार्वा है उसको पहले ही नष्ट किया जा सके, उसको लेकर हमारी तैयारियां जोरों पर हैं.