रामनगर: उत्तराखंड शासन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य राज्य में हर साल किया जाता है. जिसमें नगर निकायों में सर्वेश प्रदर्शन के आधार पर अटल निर्मल नगर पुरस्कार योजना के तहत नगर पालिका परिषद रामनगर को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है. साथ ही 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई है.
स्वच्छता सर्वेक्षण में रामनगर पालिका को मिला दूसरा स्थान. पढ़ें:उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक समाप्त, मुस्कुराते हुए अपने आवास को रवाना हुए सीएम
इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने नगर पालिका की समस्त टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सब की मेहनत व टीम भावना के चलते हुए रामनगर नगर पालिका ने प्रदेश में दूसरा और कुमाऊं मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नगर पालिका रामनगर को उत्तर भारत में 18 स्थान मिला था.
साथ ही उन्होंने कहा कि वह रामनगर नगर वासियों का भी धन्यवाद करते हैं कि वह जो हमारी कूड़े की गाड़ी घर-घर जा रही है उसको कूड़ा डाल रहे हैं. जिससे शहर में गंदगी भी नहीं हो रही है. इसलिए उन्होंने रामनगर क्षेत्र वासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया.