उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए MLA ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को किया निर्देशित - रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट

रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने शहर की चार कॉलोनियों के नियमितीकरण को लेकर समीक्षा बैठक की.

ramnagar
रामनगर विधायक ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Oct 25, 2020, 9:36 AM IST

रामनगर:विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रामनगर शहर की नियमितीकरण और मालिकाना हक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की. इस दौरान रामनगर विधायक ने शहर के चार कॉलोनियों के नियमितीकरण के हक के लिए समीक्षा बैठक की.

पढ़ें- गढ़वाल सांसद ने पौड़ी में ली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक

बैठक में उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने कहा की रामनगर के चार कॉलोनियों की सर्वेक्षण और उनमें रह रहे लोगों के नाम पतों का सत्यापन कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड के चलते अभी इस प्रक्रिया में व्यवधान आया है. अब समस्त मामलों का परीक्षण और विधिक राय लेकर प्रशासन को प्रस्तुत करने के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

उपजिलाधिकारी ने कहा कि नियमितीकरण कि यह रिपोर्ट जल्द ही उच्च स्तर को भेज दी जाएगी. जिसके आधार पर रामनगर की इन चार कॉलोनियों का नियमितीकरण प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details