उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में फूटा कोरोना बम, विधायक और सीओ समेत 211 लोग मिले पॉजिटिव - रामनगर विधायक और सीओ कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 1637 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 211 केस नैनीताल जिले के हैं.

Nainital
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 13, 2020, 10:21 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. नैनीताल में रविवार को जहां कोरोना के 211 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं, इलाज के दौरान तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है.

रविवार को तीन मरीजों की मौत के साथ सुशीला तिवारी अस्पताल में मृतकों का आंकड़ा 131 तक पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 211 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. क्षेत्राधिकारी लाल कुआं भी कोरोना रिपोर्ट की पॉजिटिव आई है. वहीं, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और सूचना उपनिदेशक योगेश मिश्रा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें-उत्तराखंड: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1637 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि रविवार को अस्पताल में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. मरने वाले में दो मरीज हल्द्वानी के थे. जिनकी उम्र 70 और 75 साल थी, जबकि, तीसरी मरीज रामनगर का थी, जिनकी उम्र 40 साल थी. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी कोरोना के 260 मरीज भर्ती हैं. जिसमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details