रामनगर: नैनीताल के संजय अपने नायाब काम से आम से खास हो गए हैं. रामनगर से महज 10 किलोमीटर दूर ढिकुली गांव में रहने वाले संजय छिम्वाल ने पत्थरों पर कमाल की कलाकृति से मिसाल पेश की है. संजय ने इन पत्थरों पर जानवरों, देवी-देवताओं और चर्चित हस्तियों की चित्रकारी कर इन पत्थरों पर नई जान फूंकने काम किया है.
संजय का कहना है कि उन्होंने शुरुआत में कुछ पत्थरों को पेपरवेट के तौर पर डिजाइन किया. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद उन्हें इन पत्थरों पर और काम करने की प्रेरणा मिली. फिर इन पत्थरों पर वनजीवों, चर्चित हस्तियों और देवी-देवताओं के चित्र बनाने शुरू किए. इन पत्थरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी है. तो देवी-देवताओं में शिव, विष्णु और ब्रह्मा शामिल हैं.