रामनगर:पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में रामनगर कोतवाली पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ रामनगर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
एक आरोपी के पास से पुलिस ने 50 नशे के इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. वहीं बाकी दो आरोपियों के पास से पुलिस ने 5-5 ग्राम स्मैक बरामद की है. कोतवाल अबुल कलाम ने कहा कि हमारी पुलिस टीम, एसआई नितिन बहुगुणा और पुलिस बल हल्दुआ बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. हमें सूचना मिली कि रामनगर से रोडवेज में कोई नशे के इंजेक्शन ले कर जा रहा है.