रामनगर: मॉनसून शुरू होने से पहले सिंचाई विभाग की टीम ने कोसी बैराज का निरीक्षण किया. इस दौरान कोसी बैराज पर 2 हजार मिट्टी के बैग को भरवाकर रख दिया गया है. बारिश के दिनों में नदी में कटान होने के दौरान मिट्टी से भरे बैगों को इस्तेमाल किया जाएगा.
बता दें कि, रामनगर सिंचाई विभाग द्वारा कोसी बैराज पर लगे ताशों और सभी लोहे के उपकरणों को मॉनसून से पहले गिरीशिंग एवं रिपेरिंग का कार्य चल रहा है. इस विषय में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कैलाश चंद्र उनियाल ने बताया कि सिंचाई विभाग मॉनसून से पहले पूरी तरीके से तैयार है. क्षतिग्रस्त हुए ताशों की मरम्मत की जा रही है.