रामनगरःनैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में जैव विविधता की भरमार है. यही वजह है कि शिकारियों, तस्करों और माफियाओं की नजर भी यहां पर रहती है. जिनके खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो वन प्रभाग ने 3 महीने यानी अप्रैल-मई-जून में अवैध कटान और खनन में शामिल 42 वाहनों पर कार्रवाई की है. जिनसे 28 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी की ओर से लगातार वन तस्करों और खनन के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई जारी है. खासकर तराई पश्चिमी की टीम रामनगर, कोसी नदी, बन्नाखेड़ा आदि जगहों पर अवैध खनन करने वाले माफिया नजर रख रही है. इसी का नतीजा है कि बीते 3 महीने में तराई पश्चिमी ने कुल 42 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर सीज किया. साथ ही उनसे 28 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जुर्माने के रूप में वसूली है.