रामनगरःनैनीताल के रामनगर में पेट्रोल टैंकर में अवैध रूप से छिपाकर पहाड़ों से लाया जा रहा लीसा वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. पकड़ा गया लीसा 400 टन से अधिक है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है. वन विभाग ने 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया है.
गुरुवार सुबह वन प्रभाग कोसी रेंज के वन कर्मचारियों ने मोहान फॉरेस्ट गेट पर चेकिंग के दौरान एक पेट्रोल टैंकर को रोकते हुए उसकी जांच की. जांच के दौरान वन विभाग की टीम ने पेट्रोल के टैंकर में छिपाकर लाया जा रहा 400 टन से अधिक लीसा बरामद किया है. टैंकर चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है. कोसी रेंज के वन दारोगा वीरेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि बरामद लीसा की कीमत करीब 3 लाख रुपये है.