रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में रहने वाली आकांक्षा सत्यवली का यूपी पीसीएस में चयन हुआ है. पहली बार में ही उन्होंने ये परीक्षा पास की है. आकांक्षा सत्यवली रामनगर के कानियां गांव की रहने वाली है.
आकांक्षा के पिता का नाम हेमचंद्र सत्यवली है. आकांक्षा ने 12वीं तक की पढ़ाई माउंट सिनाई स्कूल रामनगर से की है. आकांक्षा बच्चपन से ही मेधावी छात्रा रहीं है. 12वीं के बाद उन्होंने बीए ऑनर्स इंग्लिश दिल्ली यूनिवर्सिटी और एमए इग्लिश लिटरेचर से किया है. अभी वे पीसीएस की तैयारी के साथ फोरम आईएएस एकेडमी में पढ़ा रही थी.