उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉलेज को निकली छात्रा ने दोस्तों को बताया मैंने जहर खा लिया, पढ़िए फिर क्या हुआ ?

रामनगर महाविद्यालय की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. जानकारी मिलते ही छात्रा के दोस्तों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. मामले में पुलिस ने परिजनों को सूचित कर छानबीन में जुट गई है.

ramnagar-college-student-attempted-suicide
छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ

By

Published : Sep 15, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 4:54 PM IST

रामनगर:कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से रामनगर महाविद्यालय के लिए निकली बीए की छात्रा ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी अपने साथियों को दी थी. जिन्होंने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में BJP जिलाध्यक्ष के घर में ब्लास्ट, पूरा इलाका दहला, खिड़की दरवाजे गेट ध्वस्त

फिलहाल छात्रा ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, अभी इसका कारण नहीं पता चल पाया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. बताया जा रहा है कि छात्रा कालाढूंगी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वह रामनगर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. अज्ञात कारणों के चलते छात्रा ने विषैले पदार्थ का सेवन करते हुए आत्महत्या करने की कोशिश की. छात्रा के कुछ मित्र मौके पर पहुंचे और उसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए.

Last Updated : Sep 15, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details