नैनीताल: रामनगर की लीची देश-विदेश में सबसे ज्यादा स्वादिष्ट मानी जाती है. यहां की लीची बड़ी मात्रा में विदेशों में भी सप्लाई होती है, लेकिन इन दिनों लीची के खरीदार न मिलने से इस व्यवसाय से जुड़े ठेकेदार काफी परेशान हैं.
रामनगर की लीची देश-विदेश में अपने स्वाद के लिए जानी जाती है. इसलिए यहां की लीची को खरीदने बाहर से बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं. वही, पहले से ही लीची का बगीचा ठेके पर लेने वाले ठेकेदार परेशान हैं. समय पर लीची में दवा न पड़ने से पैदावार पर भी इसका असर पड़ा है. अब जो लीची बची है, उनको तोड़ने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिसकी वजह से ठेकेदारों को भारी नुकसान हो रहा है.