11 अप्रैल से घूमिए ताजमहल, ये रहा रामनगर-आगरा पूजा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल - train from agra to uttarakhand
आगामी 11 अप्रैल से यात्रियों की सुविधा के लिए रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. जानिए कब और किस स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन.
स्पेशल ट्रेन
By
Published : Apr 7, 2021, 8:21 AM IST
हल्द्वानीः रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. आगामी 11 अप्रैल से रामनगर से आगरा फोर्ट के लिए त्रैसाप्ताहिक विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन होने जा रहा है. जो आगामी 30 जून तक चलेगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. साथ ही यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
दरअसल, रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 05056/05055 का संचालन किया जा रहा है. इसका संचालन 11 अप्रैल से 30 जून 2021 के बीच होगा. ऐसे में रामनगर से आगरा और आगरा से रामनगर आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इस ट्रेन की संरचना में एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोचों समेत कुल 16 कोच लगाए जाएंगे.
ये रहेगा शेड्यूल- रामनगर-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 05056 आगामी 11 अप्रैल से 29 जून 2021 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.
ट्रेन संख्या
स्टेशन
समय
05056
रामनगर
19.50 बजे प्रस्थान
काशीपुर
20.25 बजे
बाजपुर
20.43 बजे
लालकुआं
21.47 बजे
पंतनगर
22.05 बजे
किच्छा
22.17 बजे
बहेड़ी
22.35 बजे
इज्जतनगर
23.25 बजे
बरेली सिटी
23.43 बजे
बरेली जं.
23.58 बजे
बदायूं
12.40 बजे (दूसरे दिन)
उझानी
12.58 बजे
सोरों शूकर
1.28 बजे
कागसंज
2.02 बजे
सिकंगरा राव
2.24 बजे
हाथरस सिटी
2.57 बजे
मथुरा कैंट
4.00 बजे
मथुरा जं.
4.10 बजे
अछनेरा
5.00 बजे
ईदगाह आगरा
5.50 बजे
आगरा फोर्ट
6.55 बजे आगमन
वहीं, वापसी यात्रा में आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 05055 आगामी 12 अप्रैल से 30 जून 2021 तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को आगरा फोर्ट से चलेगी.