उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों को बैठक करना पड़ा भारी, रामनगर प्रशासन ने 24 लोगों को भेजा नोटिस

बिना अनुमति बैठक करने और धारा 144 उल्लंघन मामले में रामनगर प्रशासन ने सुंदरखाल ग्राम के 24 लोगों को नोटिस भेजा है.

ramnagar latest news
ग्रामीणों को बैठक करना पड़ा भारी

By

Published : Jan 13, 2022, 10:31 PM IST

रामनगर:नैनीताल जनपद स्थित सुंदरखाल ग्रामवासियों को बिना अनुमति सभा करना भारी पड़ गया. रामनगर प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन और धारा 144 के उल्लंघन करने पर 24 लोगों को नोटिस भेजा है.

बता दें कि सुंदरखाल गांव के ग्रामीणों ने बीते रोज मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने को लेकर वन ग्राम संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक की थी. जिसकी खबर प्रकाशित होने पर प्रशासन को इसकी जानकारी मिली. मामले में प्रशासन ने बिना अनुमति बैठक करने को लेकर धारा 144 के उल्लंघन किए जाने पर 24 ग्रामीणों को नोटिस भेजा है.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में पुलिस ने तीन लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

रामनगर उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि बिना अनुमति वन ग्राम संघर्ष समिति ने बैठक की और धारा 144 का उल्लंघन किया. इस समय कोरोना की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है. ऐसे में वन ग्राम संघर्ष समिति ने बिना अनुमति के सभा की थी. इसलिए बैठक में शामिल हुए 24 लोगों को धारा 144 उल्लंघन करने को लेकर नोटिस दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details