रामनगरःनैनीताल के रामनगर में आज (शुक्रवार) सुबह एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक युवती को सकुशल बचा लिया गया है. ये सभी लोग ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे. घटना के बाद हरकत में आया प्रशासन ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कॉर्बेट स्मॉल टाउन रिसॉर्ट को सीज कर दिया है.
डांसर थी ज्यादातर महिलाएंःप्रशासन ने रिसॉर्ट में छापा मारकर सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली है. जानकारी के मुताबिक, रिसॉर्ट के एंट्री रजिस्टर में पवन जैकब के नाम से ही एंट्री है. उसके साथ प्लस 7 फीमेल लिखा गया है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात रिसॉर्ट में डांस पार्टी हुई थी. पवन जैकब पार्टी का ऑर्गेनाइजर था. जिसने पार्टी के लिए डांसर महिलाओं का अरेंजमेंट किया था. दुर्घटना में 6 महिलाओं और 3 पुरुषों की मौत हुई है.
कॉर्बेट स्मॉल टाउन रिसॉर्ट सीज सीसीटीवी खोलेगा राज: यह सभी लोग ढेला के कॉर्बेट स्मॉल टाउन रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे, प्रशासन सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले ली है. स्पष्ट है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी, ताकि सारी चीजें स्पष्ट हो सकें.
ये भी पढ़ेंः रामनगर: पर्यटकों की कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत, पढ़िए कौन थे ये अभागे
पंजाब निवासी अमन है कार का मालिक: पुलिस की जांच में बता चला है कि इस हादसे में मरने वाले तीन पुरुष पंजाब के पटियाला शहर के बताए जा रहे हैं. वहीं अन्य लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. जिस कार में हादसा हुआ है, वह कार पंजाब के अमन नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है. पुलिस टीम सभी लोगों की और अधिक शिनाख्त में जुटी हुई है.
कार में सवार थीं रामनगर की दो बहनें:जानकारी मिली है कि कार सवार 10 लोगों में रामनगर के गुलरघट्टी निवासी दो बहनें भी सवार थीं. जिसमें आशिया नाम की युवती की मौत हो गयी, जबकि उसकी बहन नाजिया को सुरक्षित बचा लिया गया है. उसका उपचार जारी है.
एसडीएम ने क्या कहा: एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे में 3 पुरुष और 6 महिलाओं की मौत हुई है. तीनों पुरुष पटियाला पंजाब के थे. दो महिलाएं रामनगर की रहने वाली थीं. एसडीएम ने कहा कि बाकी चीजें जांच के बाद ही सामने आ पाएंगी. गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार में होना सामने आया है.
रामनगर हादसे में मारे गए लोगों के नाम:
- पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर सफाबादी गेट झुगिया पटियाला पंजाब.
- संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली.
- कविता पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु अंगद देव कॉलोनी राजपुरा पटियाला.
- पिंकी कुमारी उर्फ शकीना पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लैट नंबर 502 बी ओमेक्स फॉरेस्ट सेक्टर 93बी नोएडा जीबी नगर.
- अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब.
- जान्ह्वी उर्फ सपना केयर ऑफ बलविंदर सिंह निवासी ग्राम इंद्रपुरा पटियाला पंजाब.
- हिना निवासी अमनवाला NGD रिसर्च फाउंडेशन सुभाष विहार भजनपुरा दिल्ली.
- आशिया पत्नी मोहम्मद उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर. हाल पता- फरीनगर ठाकुरद्वारा.
- एक व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है.