उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ramnagar News: किशोरी की मौत के बाद प्रशासन जागा, झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील - Ramnagar quack doctor took life of teenager

रामनगर में बीते दिनों झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई किशोरी की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम एक्शन मोड में नजर आई. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक में छापेमारी की. इस दौरान क्लीनिक में कई सारी अनियमितताएं मिलीं. जिसके बाद टीम ने क्लीनिक को सील कर 60 हजार का जुर्माना लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 22, 2023, 6:54 PM IST

रामनगर: शनिवार को ग्राम पीरुमदारा में एक किशोरी की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले में कार्रवाई करते हुए आज स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बंगाली क्लीनिक को सील कर दिया.

वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई की भनक लगते ही रामनगर और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. सभी झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक बंद करके फरार हो गए हैं. बता दें कि ग्राम पीरुमदारा स्थित भगतपुर मड़ियाल की रहने वाली 16 वर्षीय दीपिका नेगी को पीलिया की शिकायत होने के बाद परिजन उसे पीरुमदारा स्थित झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर ले गए थे.

परिजनों ने आरोप लगाया कि क्लीनिक पर मौजूद डॉक्टर ने किशोरी को गलत इंजेक्शन लगाया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. किशोरी की मौत के बाद से पूरे इलाके के लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा. मामले में तहसीलदार विपिन चंद्र पंत, स्वास्थ्य विभाग से नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक और पीरुमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश जोशी संयुक्त रूप से बंगाली क्लीनिक पर पहुंचे. जहां उन्होंने क्लीनिक में भारी अनियमितताएं पाई. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें:Ramnagar News: पीलिया की शिकायत पर 'डॉक्टर' के पास ले गए परिजन, एक इंजेक्शन से बिगड़ी तबीयत, मौत

इसके साथ ही टीम ने डॉक्टर बंगाली के बराबर एक और झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को भी सील करने की कार्रवाई की है. नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने कहा बंगाली क्लीनिक में कई प्रकार की अनियमितताएं मिली है. जिस कारण क्लीनिक सील करने के साथ ही उन पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

डॉ कौशिक ने बताया इसी क्लीनिक के बराबर में एक और क्लीनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर यशपाल चौहान के यहां भी छापामारी की गई. इस दौरान क्लीनिक में मौजूद चिकित्सक द्वारा कोई भी प्रपत्र नहीं दिखाया गया. साथ ही दुकान में काफी मात्रा में दवाई और इंजेक्शन भी बरामद हुई.

उन्होंने बताया इस क्लीनिक पर भी 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही 1 सप्ताह के भीतर प्रपत्र सीएमओ कार्यालय में दिखाने के निर्देश दिए गए हैं. डॉ कौशिक ने कहा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा मृतक किशोरी के परिजनों की तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details