उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में नारद मोह के साथ रामलीला का मंचन शुरू - nainital latest news

सरोवर नगरी नैनीताल में भी रामलीला शुरू हो गई है.रामलीला का मंचन देखने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

Nainital
Nainital

By

Published : Oct 8, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 10:14 AM IST

नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल में नारद मोह के साथ रामलीला का मंचन शुरू हो गया है. रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर तक राम सेवक सभा में आयोजित होगी. रामलीला का मंचन देखने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

देशभर के साथ ही सरोवर नगरी नैनीताल में भी रामलीला शुरू हो गई है. राम सेवक सभा प्रांगण में आयोजित हो रही रामलीला मंचन में पहले दिन नारद मोह, राम- सीता जन्म, तारीख वध, शुबाहु मारीच वध, विश्वामित्र को जनकपुरी निमंत्रण,अहिल्या उद्धार का मंचन किया गया. महोत्सव की शुरूआत कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व क्रीडा अधिकारी घनश्याम लाल शाह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.इस दौरान घनश्याम लाल शाह ने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति की तरफ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. क्योंकि अधिकांश युवा पाश्चात्य सभ्यता की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं और अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं.

नैनीताल में नारद मोह के साथ रामलीला का मंचन शुरू.

पढ़ें-जॉलीग्रांट के नये टर्मिनल भवन का आज होगा लोकार्पण, जानें क्या है खासियत

राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि बीते साल कोरोना संक्रमण के चलते रामलीला का आयोजन नहीं किया गया. इस बार कोविड नियमों के तहत प्रशासन से मिली अनुमति के बाद रामलीला का मंचन किया जा रहा है. रामलीला में स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.जगदीश बताते हैं कि युवाओं को संस्कृति के प्रति जागरूक बनाने के लिए लिए उसकी बारीकियों को सिखाया जा रहा है, ताकि इस संस्कृति को जीवित रखा जा सके.

Last Updated : Oct 8, 2021, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details