हल्द्वानीः नगर में आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित प्राचीन कुमाऊंनी रामलीला का विधिवत शुभारंभ हुआ. जिसका बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने शुभारंभ किया. पहले दिन गणेश पूजा और श्रीराम की आरती से रामलीला का मंचन शुरू हुआ. इस मौके पर अजय भट्ट ने लोगों को नवरात्रि और दशहरे की बधाई दी. रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह प्रसंग के साथ रामलीला की शुरुआत हुई.
लालकुआं में 60 साल से रामलीला का मंचन होता आ रहा है. जहां कुमाऊंनी रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वधान में इसका आयोजन हो रहा है. रामलीला में गणेश वंदना और भगवान राम की आरती के साथ रामलीला का मंचन शुरू हुआ.