रामनगर:रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय प्रशासन पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल के डॉक्टर ने उसकी बेटी का ऑपरेशन करने के लिए 12 हजार रुपये की मांग की है. वहीं, पैसे न देने पर बेटी को बिना इलाज के ही डिस्चार्ज करने की धमकी दी है.
बता दें कि, धुमाकोट नैनीडांडा सल्ट से आए अनिल पंत ने बताया कि देर शाम उसकी बेटी लता पंत का हाथ खेलते हुए गिरकर टूट गया. जिसके बाद उसके द्वारा उसकी बेटी को धुमाकोट उपचार के लिए लाया गया. जहां से उसकी बेटी को रामनगर रेफर कर दिया गया. पिता अनिल पंत ने बताया कि वह अपनी बेटी को लेकर एक उम्मीद के साथ रात 11:30 पर रामनगर रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर दिया. वहीं दूसरे दिन सुबह हड्डी के डॉक्टर उसकी बेटी को देखने आए तो उन्होंने ऑपरेशन करने की बात कही. साथ ही ऑपरेशन का खर्चा 12 हजार आने की बात कही. जब युवक ने डॉक्टर को कहा कि वह एक गरीब मजदूर है. उसके पास 12 हजार रुपये देने को नहीं हैं तो डॉक्टरों द्वारा उसकी बेटी को डिस्चार्ज करने की चेतावनी दी गई.
अनिल पंत का कहना है कि अगर उसके पास पैसा होता तो वह सरकारी अस्पताल में इलाज कराने कभी नहीं आता. वह तो प्राइवेट अस्पताल में जाता. उसने अब मदद की गुहार लगाई है. साथ ही अनिल पंत का कहना है कि अगर उसकी बेटी को डिस्चार्ज किया गया और ऑपरेशन नहीं किया तो वह अस्पताल के आगे धरने पर बैठ जाएंगे.