रामनगर:लगातार बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार पायते वाली रामलीला का आयोजन नहीं किया जा रहा है. कोरोना के कारण इसका क्रम न टूटे इसी के चलते रामलीला समिति ने इसकी जगह रामचरितमानस का आयोजन करने का फैसला लिया है. प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर व्याख्यान के लिए श्री दास रथी महाराज अयोध्या वासी श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन कर रहे हैं.
दरअसल, हर साल रामनगर में पायते वाली रामलीला समिति भव्य तरीके से रामलीला का आयोजन करती है. पिछले करीब 20 वर्षों से ज्यादा समय से यहां पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है लेकिन, इस बार कोविड-19 की वजह से प्रशासन ने इस आयोजन को करने की अनुमति नहीं दी है. जिसके चलते समिति के सदस्यों ने विचार विमर्श कर रामलीला मंच पर श्रीरामचरितमानस का आयोजन करने का फैसला लिया है.