रामनगर:रविवार को कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नशे के इंजेक्शन व स्मैक बरामद की है. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ब्लॉक रोड मोहल्ला खताडी निवासी मुर्सलीन के कब्जे से 12 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही मोहल्ला ऊंठपडाव निवासी समीर खान एवं मोहल्ला खताडी निवासी आजम के पास से तलाशी के दौरान स्मैक बरामद की गई है. आजम के कब्जे से 3.66 ग्राम एवं समीर के कब्जे से 2.76 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.