उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में तीन तस्कर गिरफ्तार, नशे के इंजेक्शन और स्मैक बरामद - रामनगर में तीन तस्कर गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनमें पास से तलाशी के दौरान नशीले इंजेक्शन और स्मैक बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 27, 2022, 3:05 PM IST

रामनगर:रविवार को कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नशे के इंजेक्शन व स्मैक बरामद की है. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ब्लॉक रोड मोहल्ला खताडी निवासी मुर्सलीन के कब्जे से 12 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही मोहल्ला ऊंठपडाव निवासी समीर खान एवं मोहल्ला खताडी निवासी आजम के पास से तलाशी के दौरान स्मैक बरामद की गई है. आजम के कब्जे से 3.66 ग्राम एवं समीर के कब्जे से 2.76 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.

पढ़ें-रुद्रपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, 12 लाख की स्मैक बरामद

कोतवाल ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details