नैनीताल: इन दिनों पूरे देश भर में लोगों में होली का रंग चढ़ा है. क्या बच्चे और क्या बूढ़े, सभी होली के इस पर्व को अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं. वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में रामसेवक सभा की ओर से स्कूली बच्चों के लिए होली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नैनीताल के करीब दर्जन भर से अधिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया.
इस दौरान उत्तराखंड की पारंपरिक होली, मथुरा की की राधा कृष्ण होली, कुमाऊंनी की बैठकी होली का मंचन किया गया. इस दौरान राम सेवक सभा के सचिव जगदीश बावड़ी ने कहा कि आज युवा पाश्चात्य सभ्यता की तरफ बढ़ रहे हैं. युवा अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. इसको देखते हुए रामसेवक सभा की ओर से बच्चों को संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया गया है.