हल्द्वानी: नगर के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला का शुक्रवार को समापन हो गया. इस दौरान रामलीला में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ. वहीं, इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान जल ही जीवन का कार्यक्रम और देशभक्ति की झलक देखने को मिली.
बता दें कि कुमाऊं के रामलीला मैदान में रामलीला का समापन हो गया है. जिसके बाद श्री राम का राज्याभिषेक करने के बाद पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान नैनीताल रोड से होते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया गया. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात रहा. वहीं, शोभायात्रा में तरह-तरह की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के मिले. शोभायात्रा में देशभक्ति और जल ही जीवन के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.