हल्द्वानी:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हल्द्वानी में जन जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली में में मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान महिलाओं से सशक्त और एकजुट होने के साथ ही अपने अंदर छिपी शक्ति को पहचानने का आह्वान किया गया.
शुक्रवार को हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने नगर के लालडांट से लेकर मुखानी चौराहे तक रैली निकाली. इस दौरान आधी आबादी ने हाथ में होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लेकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया.
महिलाओं ने निकाली जनजागरुकता रैली रैली में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं ने कहा कि देश में नारी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. सेना से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक महिलाएं पुरुषों के साथ कंधें से कंधा मिलाकर बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक और जनप्रतिनिधि के क्षेत्र में भी महिलाओं को पुरुषों के बराबर तरजीह दी जा रही है.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आने वाला समय आधी आबादी के सशक्तिकरण के लिए बेहद अहम है. सरकार को नहीं बल्कि महिलाओं को खुद भी अपने लिए कदम उठाने पड़ेंगे. निर्भीक होकर खड़े होना होगा. जिससे वह समाज में अपने बूते एक अलग पहचान बना सके.