उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सीएए के समर्थन में सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक और सामाजिक संगठन - Mayor Joginder Rautela News

हल्द्वानी में सीएए के समर्थन में पूर्व सैनिक और सामाजिक संगठनों ने रैली निकाली. इस दौरान सदस्यों ने सीएए को देश हित में बताया. साथ ही सभी देशवासियों से इसका समर्थन करने की मांग की.

CAA Support News in Haldwani
सीएए के समर्थन में रैली

By

Published : Jan 6, 2020, 8:46 PM IST

हल्द्वानी: मेयर जोगिंदर रौतेला के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में एक विशाल रैली निकाली गई. इस रैली में पूर्व सैनिकों और सामाजिक संगठन के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया सीएए देश की भलाई और सुरक्षा के लिए है. सभी को इसका समर्थन करना चाहिए.

सीएए के समर्थन में निकाली गई रैली.

पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने कहा कि एक सैनिक हमेशा राष्ट्र हित की बात सोचता है. सैनिक को किसी तरह की राजनीतिक से कोई लेना-देना नहीं होता. लेकिन सीएए देश की सुरक्षा के प्रति केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है. जिसके चलते पूर्व सैनिक संगठन इस एक्ट को अपना पूर्ण समर्थन दे रहा है.

सीएए का समर्थन

ये भी पढ़ें:पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट, देहरादून में बारिश के साथ ओले

हल्द्वानी के मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि अब पूरा देश आगे आकर सीएए का समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय सराहनीय है. देश हित में लिए गए फैसले सभी को मान्य होने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details