रामनगर: युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति ((Rally against drugs in Ramnagar) पर रोक लगाने व नशे से समाज में फैल रही विकृतियों को दूर करने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी एवं ज्येष्ठ प्रमुख प्रमुख संजय नेगी ने संयुक्त रूप से किया. मैराथन दौड़ में 115 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया.
रामनगर में युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ मैराथन दौड़ (Ramnagar Marathon Awareness Rally) का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ कोतवाल अरुण कुमार सैनी एवं ज्येष्ठ प्रमुख प्रमुख संजय नेगी ने संयुक्त रूप से किया. मैराथन दौड़ में युवाओं के साथ ही छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की. वहीं कार्यक्रम के आयोजक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित लोहनी ने बताया कि मैराथन दौड़ का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखना है. उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति युवाओं को बर्बाद कर रही है. नशे की गिरफ्त में जकड़ा युवा वर्ग अपने हुनर का उपयोग समाज के कल्याण के लिए नहीं कर पाता है.