हल्द्वानी: भाई बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार (rakshabandhan festival ) की लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली है. रक्षाबंधन पर्व को लेकर लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है. इस बार रक्षाबंधन पर्व की तिथि और राखी बांधने के शुभ समय (rakshabandhan festival date) को लेकर थोड़ा भ्रम की स्थिति बनी हुई है. रक्षाबंधन इस बार कहीं 11 अगस्त को तो कहीं पर 12 अगस्त को मनाया जाएगा. तिथि को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.
ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10:38 से प्रारंभ होकर 12 अगस्त सुबह 7:10 पर समाप्त होगी. लेकिन इस बार 11 अगस्त को ही सुबह 10:38 से रात्रि 8:51 तक भद्रा तिथि रहेगी, जिसके चलते 11 अगस्त को रक्षाबंधन नहीं मनाया जाएगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार सूर्यास्त के बाद किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. ऐसे में रात्रि में रक्षाबंधन का भी त्योहार नहीं मनाया जा सकता है.
जानकारी देते ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी. पढ़ें- बहनों ने सरहद पर तैनात भाइयों के लिए भेजी राखियां, अनाज से तैयार 'रक्षासूत्र' है खास शास्त्रों के अनुसार भद्रा तिथि में होलिका दहन और रक्षाबंधन का पर्व मनाना वर्जित माना जाता है. ऐसे में इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा. नवीन चंद्र जोशी के अनुसार रक्षाबंधन के लिए सबसे शुभ मुहूर्त 12 अगस्त को सूर्य उदय से लेकर सुबह 7:10 तक उत्तम रहेगा. इसके अलावा 12 अगस्त को भी पूरे दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकता है.
ज्योतिषाचार्य के अनुसार राखी बांधते समय बहनों को पूरी विधि-विधान के साथ अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधने चाहिए. राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा और बहन का मुख पश्चिम दिशा की होना चाहिए. राखी बांधने के दौरान घी के दीए से भाई की आरती उतारे, चंदन टीका कर उसके बाद मिष्ठान खिलाकर दाहिना हाथ में भाई की कलाई पर राखी बांधनी चाहिए.
जानिए किन राशियों के लिए कौन से रंग की राखी रहेगी उत्तम
मेष राशि: लाल और गेरुवा रंग की राखी उत्तम रहेगा.
वृषभ राशि:सफेद और पीला राखी उत्तम रहेगा.
मिथुन राशि:राखी के अंदर हरा रंग मिला होना चाहिए.
कर्क राशि:चांदी या सफेद उक्त राखी उत्तम रहेगा.
सिंह राशि: लाल और सफेद रंग की राखी उत्तम रहेगी.
कन्या राशि: हरा और सफेद राखी स्वास्थ्य को शुभ देने वाला रहेगा.
तुला राशि:सफेद और पीला रंग मिला हुआ राखी उत्तम रहेगा.
वृश्चिक राशि:लाल रंग के साथ-साथ सफेद और हरा रंग मिला हुआ राखी उत्तम रहेगा, धन ऐश्वर्या में वृद्धि होगी.
धनु राशि: धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं जो स्वर्ण के मालिक हैं धनु राशि में स्वर्ण या लाल पीला मिला हुआ राखी उत्तम रहेगा.
मकर राशि: सफेद और हरा पीला मिला हुआ राखी उत्तम रहेगा.
कुंभ राशि: सफेद और पीला के साथ-साथ चांदी कलर मिक्स राखी उत्तम रहेगा.
मीन राशि: पीला, हरा, सफेद, रंग का मिला हुआ राखी उत्तम रहेगा.