हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपने दावेदारों की नब्ज को टटोलकर प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. जिसके तहत अब बीजेपी में प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी कर रही है. साथ ही प्रत्याशी चयन के लिए मतदान भी करवा रही है. जिससे टिकट वितरण के दौरान किसी तरह का कोई विवाद पैदा ना हो.
बीजेपी के हल्द्वानी कुमाऊं संभाग कार्यालय में नैनीताल जिले के सभी विधानसभा सीटों के लिए रायशुमारी के साथ-साथ मनपसंद दावेदारों के लिए वोटिंग कराई गई. सभी दावेदार अपने समर्थन में बीजेपी जिला पदाधिकारियों को लाकर अपने-अपने पक्ष में मतदान करवा रहे हैं और अपने पक्ष में मजबूती दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. पर्यवेक्षक के तौर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और सह पर्यवेक्षक विनोद आर्य कार्यकर्ताओं से रायशुमारी ले रहे हैं. अभी तक, नैनीताल, भीमताल, हल्द्वानी और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की रायशुमारी हो चुकी है.