हल्द्वानी: अक्सर चर्चाओं में रहने वाले रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने उत्तराखंड कैबिनेट में खाली पड़े मंत्री पदों को जल्द भरे जाने पर उम्मीद जताई है. उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार में कुमाऊं से दो विधायक और गढ़वाल से एक विधायक को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
राजकुमार ठुकराल ने कहा कि प्रकाश पंत के निधन के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. पूर्व से दो मंत्री पद अभी भी खाली चलते आ रहा है. जबकि, प्रकाश पंत के निधन के बाद एक मंत्रिमंडल और खाली हो गया है. संभवत: मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.