उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं से दो और गढ़वाल से एक बन सकता है मंत्री- राजकुमार ठुकराल

राजकुमार ठुकराल ने कहा कि प्रकाश पंत के निधन के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. पूर्व से दो मंत्री पद अभी भी खाली चलते आ रहा है. जबकि, प्रकाश पंत के निधन के बाद एक मंत्रिमंडल और खाली हो गया है. संभवत मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल

By

Published : Jun 12, 2019, 6:14 PM IST

हल्द्वानी: अक्सर चर्चाओं में रहने वाले रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने उत्तराखंड कैबिनेट में खाली पड़े मंत्री पदों को जल्द भरे जाने पर उम्मीद जताई है. उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार में कुमाऊं से दो विधायक और गढ़वाल से एक विधायक को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल

राजकुमार ठुकराल ने कहा कि प्रकाश पंत के निधन के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. पूर्व से दो मंत्री पद अभी भी खाली चलते आ रहा है. जबकि, प्रकाश पंत के निधन के बाद एक मंत्रिमंडल और खाली हो गया है. संभवत: मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

पढ़ें-ऋषभ पंत लंदन रवाना, शिखर की जगह खेलने की संभावना

ठुकराल ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में कुमाऊं से दो विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. जबकि गढ़वाल से एक विधायक को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है. वहीं, उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार करना मुख्यमंत्री के विवेक की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details