हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री सचिव राजीव रौतेला ने हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कुमाऊं मंडल में तीन करोड़ से अधिक की लागत से हो रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही निर्माण में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कुमाऊं मंडल के सभी जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों में पूरी धनराशि मिल चुकी है, उन कार्यों को समयावधि के भीतर पूर्ण किया जाए. साथ ही राजीव रौतेला ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समय अवधि के तहत काम पूरा न होने पर अधिकारी और संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.