उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को लगायी फटकार, उच्च शिक्षा निदेशक से मांगा स्पष्टीकरण

कुमाऊं मंडल में किए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर कुंमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कुमाऊं कमिश्नर ने 3 करोड़ से अधिक की लागत से हो रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये.

Rajeev Rautela meeting with officiers
कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

By

Published : Nov 28, 2019, 10:39 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री सचिव राजीव रौतेला ने हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कुमाऊं मंडल में तीन करोड़ से अधिक की लागत से हो रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही निर्माण में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कुमाऊं मंडल के सभी जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों में पूरी धनराशि मिल चुकी है, उन कार्यों को समयावधि के भीतर पूर्ण किया जाए. साथ ही राजीव रौतेला ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समय अवधि के तहत काम पूरा न होने पर अधिकारी और संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

पढ़ें:पिथौरागढ़ जीत पर सीएम त्रिवेंद्र ने जनता को कहा शुक्रिया, बोले- पंत को दी सच्ची श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों के लिए बजट की समस्या है, उसके लिए जिला अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है. निर्माण कार्य के बजट के लिए शासन को निर्देशित करें, जिससे की समय पर बजट उपलब्ध हो सके.

इस दौरान कई विभागों के अधिकारियों की तरफ से प्रगति रिपोर्ट ठीक ढंग से पेश न किए जाने पर राजीव रौतेला ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही समीक्षा बैठक में निर्देशों का अनुपालन न किए जाने पर उच्च शिक्षा निदेशक से स्पष्टीकरण भी मांगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details