हल्द्वानीः काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में योग प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में देशभर से सीआरपीरफ की 20 टीमों ने हिस्सा लिया. सीआरपीएफ के डीआईजी अरविंद राय ने बताया कि विजेता आने वाले दिनों में ऑल इंडिया पुलिस योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 टीमों के कुल 170 जवानों ने हिस्सा लिया. पुरुषों की टीम में राजस्थान ने पहला स्थान पाया, जबकि महिलाओं की टीम की 240वीं बटालियन ने पहला स्थान प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता 8 फरवरी से 11 फरवरी तक काठगोदाम के सीआरपीरफ ग्रुप सेंटर में आयोजित की गई.