हल्द्वानी: प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश से एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है. जिले और उसके आसपास के इलाकों में दोपहर बाद से ही काले बादल छाने लगे और कुछ ही देर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी शुरू हो गई, जिस कारण किसानों की फसल को नुकसान पहुंच रहा है.
बारिश के कारण लोगों को गर्मी से मिली निजात, किसान हुए परेशान - गर्मी से निजात
बारिश हो जाने के कारण एक ओर जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है तो वहीं दूसरी ओर तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच रहा है. फसल को हो रहे नुकसान के कारण किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
बारिश हो जाने के कारण एक ओर जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है तो वहीं दूसरी ओर तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच रहा है. फसल को हो रहे नुकसान के कारण किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने के कारण किसान काफी परेशान नजर आ रहे है. ऐसे में हल्की ओलावृष्टि और तेज हवा फसल को खेत में ही गिरा दे रही है. वहीं, आम के पेड़ों में आया बौर भी हवाओं के कारण नीचे गिर गए. जानकारी के अनुसार, 2 दिनों तक आसमान काले बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है.