उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ बारिश से पेड़ टूटकर कार और मकान पर गिरा

रामनगर में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली. शाम को आए आंधी-तूफान से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था.

Ramnagar

By

Published : Jun 3, 2019, 8:32 AM IST

बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ बारिश से पेड़ टूटकर कार और मकान पर गिरा

रामनगर:रविवार शाम को मैदानी इलाकों में बारिश के साथ आए तेज आंधी तूफान ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी तो वहीं उनकी मुश्किले भी बढ़ा दी थी. आंधी के कारण रामनगर में कई जगहों पर पेड़ गिरे. जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-121 कई घंटे तक बाधित रहा.

पढ़ें- उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरीः वन महकमे में 1218 पदों पर जल्द होगी भर्ती

रामनगर में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली. शाम को आए आंधी-तूफान से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. अंधड़ से बिजली के लाइन के ऊपर कई विशालकाय पेड़ गिर गए. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-121 पर खड़ी कार पर भी एक पेड़ गिर गया. हालांकि इस दौरान कार में कोई मौजूद नहीं था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ें- कोटद्वार: बहुचर्चित रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य शूटर को SIT ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ करने की वजह से हाईवे कई घंटे तक बाधित रहा. अंधड़ रुकने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद हाई-वे से पेड़ को हटाया गया और ट्रैफिक को सुचारू किया गया है. दूसरी घटना मोती महल बम्बाघोर इलाके की है, जहां एक घर की दीवार पर पेड़ गिर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details