नैनीताल/हल्द्वानी:उत्तराखंड मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई थी. वहीं, आज नैनीताल, हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. मौसम बदलते ही मैदानी समेत पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे एक बार जनजीवन फिर से अस्त-व्यस्त हो गया है.
वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र में ठंड लौट आई है. अचानक हुई इस ओलावृष्टि से पहाड़ में होने वाली फल और फसलों पर बुरा असर पड़ा है. गेहूं, आलू, मटर, मिर्च, धनिया समेत कई फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. नैनीताल में आज सुबह हल्की धूप खिली हुई थी, लेकिन अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. जो लोग आवश्यक सामान, राशन खरीदने घर से बाहर निकले थे, वो रास्ते में ही फंसे नजर आए. वही, इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में गेंहू की कटाई हो रही है और अचानक हुई इस बारिश से कई क्षेत्र में गेहूं की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है, जिसका असर गरीब काश्तकार पर पड़ेगा.