उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि, फसलों को भारी नुकसान

उत्तराखंड मौसम विभाग की गई भविष्यवाणी सही साबित हो गई. आज नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिसकी वजह से क्षेत्र के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

nainital
पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश

By

Published : May 5, 2020, 12:30 PM IST

Updated : May 5, 2020, 12:39 PM IST

नैनीताल/हल्द्वानी:उत्तराखंड मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई थी. वहीं, आज नैनीताल, हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. मौसम बदलते ही मैदानी समेत पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे एक बार जनजीवन फिर से अस्त-व्यस्त हो गया है.

वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र में ठंड लौट आई है. अचानक हुई इस ओलावृष्टि से पहाड़ में होने वाली फल और फसलों पर बुरा असर पड़ा है. गेहूं, आलू, मटर, मिर्च, धनिया समेत कई फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. नैनीताल में आज सुबह हल्की धूप खिली हुई थी, लेकिन अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. जो लोग आवश्यक सामान, राशन खरीदने घर से बाहर निकले थे, वो रास्ते में ही फंसे नजर आए. वही, इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में गेंहू की कटाई हो रही है और अचानक हुई इस बारिश से कई क्षेत्र में गेहूं की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है, जिसका असर गरीब काश्तकार पर पड़ेगा.

पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश

ये भी पढ़े:उत्तराखंडः बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, Orange Alert जारी

हल्द्वानी में दो दिनों से उमसभरी गर्मी के बाद आज मौसम ने करवट ली है. हल्द्वानी में आज सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है. गौरतलब है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. देर रात छाए काले बादल के बाद सुबह जोरदार बारिश हुई. तेज हवाओं और बारिश की वजह से आम, लीची की बागवानी और फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, बरसात के चलते शहर की छोटी-छोटी नालियां चोक हो गई और नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा है.

Last Updated : May 5, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details